Delhi Market : दिल्ली की गलियों में जब फैशन और बजट की बात होती है, तो कुछ जगहें ऐसी हैं जो अपने आप में खजाना होती हैं और नबी करीम मार्केट उन्हीं में से एक है। अगर आप भी उन लोगों में हैं जो हमेशा ट्रेंडी बैग्स की तलाश में रहते हैं, लेकिन ऑनलाइन कीमतें देखकर अक्सर अपना दिल मार बैठते हैं, तो इस मार्केट की सैर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं होगी। यहां फैशन सिर्फ देखने भर की चीज़ नहीं, बल्कि आपके बजट के भीतर आपकी झोली में आने वाला खज़ाना है।
नबी करीम मार्केट, जो सदर बाजार और पहाड़गंज के बीच में बसी हुई है, सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे एशिया की सबसे बड़ी और सबसे सस्ती बैग मार्केट मानी जाती है। जहां बड़े-बड़े ब्रांड्स की पहली कॉपी इतनी खूबसूरती से सजी होती है कि एक बार को असली और नकली में फर्क कर पाना मुश्किल हो जाए। Louis Vuitton, Gucci, Hermès, Fossil, Chanel जैसी लग्ज़री कंपनियों के हैंडबैग्स यहां इतनी खूबसूरत कॉपी में मिलते हैं कि ब्रांड का नाम तक भूल जाएं, और सिर्फ स्टाइल का दीवाना बन जाएं।
यहां कदम रखते ही लगता है जैसे बैग्स की एक अलग ही दुनिया में आ गए हों दीवारों पर टंगे रंग-बिरंगे बैग्स, दुकानों के बाहर लगे सैंपल, और दुकानदारों की आवाज़ें जो आपको हर बार कुछ नया दिखाने के लिए बुला रही होती हैं। स्लिंग बैग्स से लेकर ब्राइडल पोटली तक, टोट बैग्स से लेकर ट्रैवल बैकपैक्स तक हर स्वाद और हर जरूरत का विकल्प यहां मौजूद है। खास बात ये है कि ये सारे बैग्स थोक के रेट पर मिलते हैं, लेकिन अगर आप एक-दो पीस भी लेना चाहें, तो दुकानदार मना नहीं करते। और कीमतें? कई बार तो इतने कम दाम में बैग मिल जाता है कि खुद यकीन करना मुश्किल हो जाए।
यही वजह है कि ये मार्केट सिर्फ दिल्ली वालों की ही नहीं, बल्कि आसपास के राज्यों से आने वाले लोगों की भी पसंदीदा जगह बन चुकी है। दुकानदार बताते हैं कि कई छोटे व्यापारी यहीं से सामान खरीदकर आगे बेचते हैं। यहां के बैग्स की क्वालिटी और डिज़ाइन इतनी जबरदस्त होती है कि कई बार लोग ब्रांडेड शोरूम्स में जाकर भी इस मार्केट के बैग्स को ही तवज्जो देते हैं।
अगर आप यहां आने का मन बना रहे हैं तो सबसे आसान रास्ता है नई दिल्ली या चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन तक आना। वहां से बाहर निकलते ही आपको ऑटो या रिक्शा मिल जाएगा, जो सीधा आपको सदर बाजार के पास छोड़ देगा। थोड़ी ही दूरी पर नबी करीम की गलियां शुरू हो जाती हैं और फिर शुरू होती है आपकी अपनी फैशन यात्रा, जहां हर मोड़ पर कुछ नया, कुछ सस्ता और कुछ शानदार आपका इंतज़ार कर रहा होता है।
तो अगली बार जब आपका मन एक स्टाइलिश बैग खरीदने का हो, तो ऑनलाइन वेबसाइट या बड़े शोरूम की बजाय दिल्ली की इस जानी-मानी मार्केट का रुख जरूर करें। यहां ना सिर्फ आपकी जेब खुश होगी, बल्कि आपका स्टाइल भी एकदम लेवल अप हो जाएगा और शायद आप भी कह उठें, “Louis Vuitton किस खेत की मूली है?”